Priyanka Chopra से Daughter Malti Marie Makeup Class लेते Cute Moment Viral | Boldsky

2023-03-28 146

प्रियंका अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी नन्ही बेटी की प्यारी तस्वीरें और अपडेट शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटी के साथ अपनी प्यारा मोमेंट शेयर किया. तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा अपना मेकअप करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस एक वर्क असाइनमेंट के लिए तैयार हो रही हैं. वहीं मालती मैरी अपनी मां की गोद में बैठी नजर आ रही हैं और उनके ग्लैमरस सेशन को निहार रही हैं. तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे नन्ही मालती अपनी मॉमी प्रियंका से मेकअपर टिप्स ले रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर नेटिज़न्स पूरी तरह से मां-बेटी की जोड़ी की सुपर क्यूट तस्वीर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं."

Priyanka often shares cute pictures and updates of her little daughter with her fans. The actress recently shared her cute moment with her daughter on her official Instagram handle. Priyanka Chopra is seen doing her makeup in the picture. The actress is getting ready for a work assignment. On the other hand, Malti Mary is seen sitting on her mother's lap and watching her glamorous session. Looking at the picture, it looks like little Malti is taking makeup tips from her mommy Priyanka. While the picture going viral on social media, netizens are completely showering love on the super cute picture of the mother-daughter duo."

#PriyankaChopraDaughterMakeup